खबर दृष्टिकोण – वीरेंद्र मिश्र ब्यूरो
खुटार (शाहजहांपुर)। रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने पति को सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
जिला लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव दीक्षितापुर निवासी प्रेम यादव के फूफा हरनाई गांव निवासी बाबूराम यादव की मृत्यु हो गई थी। प्रेम यादव अपनी पत्नी कांति देवी 42 वर्ष के साथ अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। मंगलवार को 4 बजे प्रेम यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे। वह जैसे ही खुटार मैलानी रोड पर सलनाहां गांव के पास पहुंचे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलट रामेंद्र दुबे व एमटी शैलेश कुमार ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने प्रेम यादव को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पत्नी कांति देवी को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई।
