भाजपा के कार्यालय व कोतवाली के सामने हुई गड्ढा युक्त सड़क
खबर दृष्टिकोण:- तौहीद मंसूरी
मोहम्मदी-खीरी। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन पर अपनी नाकामी छिपाने के लिये नगर पालिका द्वारा नगर के रामलीला गेट से रामलीला मैदानद तक जाने वाले गडढा युक्त मार्ग पर गडढो को छिपाने के लिये पूरे मार्ग पर राबिश डलवा कर उस पर पानी का छिड़काव करवा दिया था ताकि उप मुख्यमंत्री के वाहन आराम से निकाला जा सके उन्हे गडढो में सड़क न दिखाई दे और यही हुआ भी। उप मुख्यमंत्री को इस सड़क पर गडढे नहीं दिखाई दिये और उप मुख्यमंत्री अपनी सभा कर वापस भी चले गये परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के उपरान्त भी नगर पालिका द्वारा गडढे भरने के लिये बिछाई गयी राबिश को नहीं समेटा गया और तो और सड़क पर पड़ी इस राबिश पर पानी का छिड़काव भी बस कोतवाली गेट तक ही कराया जा रहा है। जिस कारण इस मार्ग पर मौजूद दुकानदारो को इस राबिश के कारण खासी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायक भी दुकानदारो द्वारा नगर पालिका प्रशासन से की गयी परन्तु मार्ग पर पड़ी राबिश की कोई समुचित व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं की गयी। नगर पालिका की उदासीनता से गुस्साए दुकानदारो ने एक उक्त मार्ग पर फैली राबिश सहित दुकानदारो का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया फिर नगर पालिका प्रशासन के कानो पर जंू नहीं रेंगी। जब हमारे संवाददाता ने इन दुकानदारो से बात की तो दुकानदारो ने बताया कि रामलीला गेट से रामलीला ग्राउण्ड तक एक सप्ताह से नगर पालिका द्वारा राबिश डलवा दी गयी है जो सुबह से लेकर शाम उड़कर दुकानो में आती है जिस कारण हम लोगो की दुकानो पर रखा सामान खराब हो ही रहा है हम साथ सब्जी की दुकानदारो को भी खासा नुकसान हो रहा है। रोड पर फैली राबिश की वजह से ग्राहको की आमद में भी कमी आ गयी है। जिस पर हम दुकानदारो ने चेयरमैन सहित अधिशासी अधिकारी को भी अवगत कराया था परन्तु शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। दुकानदारो ने आरोप लगाया है कि पालिका प्रशासन द्वारा जो पानी का छिड़काव कराया जाता है उसमें भी भेद-भाव किया जाता है। अब देखना यह है कि दुकानदारो द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किये गये वीडियो का पालिका प्रशासन पर कितना असर पड़ता है।