खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रिख/सीतापुर। सम्राट अशोक क्लब भारत शाखा सीतापुर के तत्वाधान में ग्राम अटवा में सामाजिक क्रांति के महानायक, सम्राटों के सम्राट अशोक की जयंती को हर्षोल्लास व धूम -धाम से मनाई गई । सम्राट अशोक क्लब के पदाधिकारी गयाप्रसाद मौर्य ने कहा कि सम्राट अशोक एक ऐसे न्यायप्रिय शासक थे, जिनके शासन काल में लोग झूठ नहीं बोलते, मकानों में ताले नहीं लगते ,और न्यायलयों में बहुत कम लोग जाते,भारत के इतिहास में सम्राट अशोक का शासन मौर्य काल का स्वर्ण युग कहा गया l सर्व लोकहित की बिचार धारा वाले महान सम्राट अशोक ने अपने शासन में मनुष्य एवं पशुओं के कल्याण के लिए अलग-अलग चिकित्सालय बनवाएं, कुएँ खुदवाये, सड़कें बनवाएं, सड़कों के दोनों ओर फलादार एवं छायादार वृक्ष लगवाए । कार्यक्रम के सुवसर पर प्रधान प्रदीप मौर्य,अशोक कुमार गौतम,रामचंद्र मौर्य, सविनय मौर्य, राजबहादुर मौर्य, संदीप मौर्य,अमरसिंह मौर्य,आदि सकड़ों लोग मौजूद रहें ।
