युवक पर ताना डंडा, दी भद्दी भद्दी गालियाँ
गिरेबान पकड़कर चौराहे पर की गिराने की कोशिश
संवाददाता लखनऊ।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। महिलाओं के लिए हितकारी कानूनों का महिलाएं अब दुरुपयोग करते हुए नजर आ रही है। इस तरह से कानूनों को अपनी जागीर मान बैठी युवतियाँ ऐसी हरकतें कर जाती हैं कि स्त्री धर्म की मर्यादा ही शर्मसार हो जाये। ऐसे में इन चंद मनबढ़ युवतियों की करतूतों की वजह से अक्सर महिलाओं की दबंगई की चर्चाएं सोशल मीडिया पर अक्सर दिख जाती हैं। ऐसा ही एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक को डंडा हाँथ में लेकर भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए नजर आ रही है। यही नही बल्कि युवती ने बीच चौराहे ही युवक का गिरेबान पकड़कर धक्का मुक्की भी कर डाली। बताया जा रहा है की वायरल वीडियो रविवार का है और यह वीडियो अलीगंज थाना क्षेत्र के पालिका बाजार कपूरथला के पास का है। डीसीपी उत्तरी आर शंकर की माने तो दोनों पक्षों ने सुलह कर ली है और दोबारा ऐसा न हो इसके लिए हिदायत दी गई है। बकौल पुलिस युवक की कार से स्कूटी में मामूली टक्कर लग गई थी जिसके बाद ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दबंग युवती ने युवक के गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ दी। कुछ लोगों ने विरोध किया तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगी। महिला की अभद्रता बढ़ती देख लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को थाने ले गई।
ओला ड्राइवर को जड़े थे थप्पड़
इससे पूर्व में भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आये और कार्रवाई भी हुई। लेकिन बावजूद इसके थोड़ी सी पब्लिसिटी कहें या मान ले अपनी सनक और हनक के चलते अक्सर महिलाओं द्वारा ऐसी घटनाएं कारित करना आम हो गया है। बीते अगस्त 2021 में कृष्णानगर चौराहे पर एक युवती ने ओला कार सवार पर थप्पड़ बरसाए थे। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी। युवती के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। अगस्त में ही मुंशी पुलिया चौराहे के पास एक महिला ने टेम्पो सवार युवक पर चप्पल बरसाए थे।
