ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव में निजी प्लाटिंग कम्पनी द्वारा सरकारी चकमार्ग पर किये गये अवैध कब्जे का विरोध करना दलित किसान को महंगा पड़ गया,प्लाटिंग कम्पनी का काम देखने वाले दबंग के इशारे पर उसके भाई व साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलित किसान की लात घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया।पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव निवासी संजय ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसके गांव में स्थित सरकारी चकमार्ग पर एक निजी प्लाटिंग कम्पनी ने कब्जा कर निर्माण करा रखा है चकमार्ग कब्जाने का विरोध करने से प्लाटिंग कम्पनी का काम देखने वाले दबंग किस्म के चंदन सिंह उससे नाराज चल रहे थे ओर रंजिश मानने लगे थे,बीते 9अप्रैल की सुबह सात बजे जब वो गांव की एक दुकान पर सामान लेने गया तो इसकी भनक चंदन सिंह को लग गयी ओर उन्होने अपने भाई नंदन सिंह व साले समेत अन्य कुछ लोगो को मौके पर भेजा जो मौके पर आते ही जातिसूचक गालिया देने लगे ओर विरोध करने पर उसे गिराकर बुरी तरह लात-घूसो से पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपियो पर सिपाहियों को बंधक बनाकर पीटने समेत अपराधिक मुकदमें दर्ज होने का भी आरोप लगाया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पीड़ित ने आरोपियो पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का लगाया आरोप….
पीड़ित संजय ने बताया मारपीट करने वाले आरोपियो को जब मुकदमा दर्ज होने की भनक लगी तो पुलिस की मिलीभगत से बैरीसालपुर गांव में 8अप्रैल को संदीप कुरील से मारपीट करने का आरोप लगाते हुये बीते रविवार को मुकदमा दर्ज करा दिया जब कि जिस समय की घटना दर्शायी गयी उस समय वो सुदौली में अपने काम से गया था ओर सौरभ लखनऊ के दारूलशफा में अपने पिता के साथ ड्यूटी पर था।पीड़ित ने पूरे मामले की डीसीपी व पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की बात कही।हालाकि पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही।