संवाददाता रघुनाथ सिंह ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जेलों में खाली फार्मासिस्टों के 85 पद भरने, गृह जनपद के पड़ोसी जिले में तैनाती समेत सात सूत्रीय मांग पत्र गुरुवार को डीजी जेल आनंद कुमार को सौंपा। एसोएिशन के अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा, महामंत्री संजय सिंह, मीडिया प्रभारी केशरी नंदन ने गुरुवार को आलमबाग स्थित कारागार मुख्यालय में डीजी से मिलकर कहा कि विभाग में दूसरे पदों की तरह फार्मासिस्ट के पद बढ़ाए जाएं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर चीफ फार्मासिस्ट, प्रभारी अधिकारी व संयुक्त निदेशक फार्मेसी के पदों का सृजन किया जाए। फार्मासिस्ट की कमी के चलते मौजूदा फार्मासिस्टों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। कई जेलों में दो व तीन पद के सापेक्ष एक फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं। डीजी ने पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इनकी मांगों को वह मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ के समझ रखेंगे। इस मौके पर शैलेन्द्र राही, शिवशंकर गौतम, शेषकुमार शर्मा, जितेंद्र मौजूद रहे।