खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । लोकसभा 2024 की बिगुल बजते ही देश में आचार संहिता प्रभावी हो गई। जनपद कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तरया लक्षिराम चौराहे पर बने तोरण द्वार पर सीएम योगी और पीएम मोदी का पोस्टर लगाया गया था। आचार संहिता में पोस्टर उतरवाने के बजाय लेखपाल और कानूनगो ने मिलकर योगी और मोदी के फोटो पर कालिख पोतवा दिए। कानूनगो और लेखपाल का यह कारनामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस प्रकार की कार्यवाही से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस में भी खासा आक्रोश ब्याप्त है। विधायक डॉ असीम ने मामले को संज्ञान में लेकर जिम्मेदारों को खरी खोटी सुनाई जिसके बाद देर रात प्रशासन ने कालिख लगा बैनर उतरवा दिया।
