खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के अंतर्गत कस्बा मिश्रित के मोहल्ला चंदूपुर के स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उनके वार्ड में नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाना है । जिससे रोड के किनारे बने छज्जे वगैरा अवैध अतिक्रमण को तोड़कर हटाया जा रहा है । स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा मुंह देख अतिक्रमण हटाया जा रहा है । जिनकी पहुंच शासन तक है । और उनके रोड पर लैट्रिन टैंक , चबूतरे आदि बने हुए हैं । उनको नहीं तोड़ा जा रहा है । वहां से रोड टेढ़ी कर दी जा रही है । जिन गरीब लोगों के छज्जा वगैरा 6 इंच तक बाहर निकले हैं । उनको तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है । इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए स्थलीय निरीक्षण कराकर नगपालिका के जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।
