उन्नाव पुरवा। आने वाले मोर्हरम व रक्षाबन्धन के त्योहारों को देखते हुए एस०डी०एम०की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
पुरवा उन्नाव शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में माह अगस्त में मोर्हरम व अन्य तमाम त्योहारों को मददे नजर रखते हुए क्षेत्र व नगर के अनेक गंणमान्य लोगों की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने आय हुए सभी हिन्दू मुस्लिम सम्भ्रान्त ब्यक्तियों से आने वाले त्योहारों के प्रति जानकारी ली वही हिन्दू मुस्लिम सभी लोगों ने एक स्वर में नगर में घूमने वाले आवारा सुवरों के प्रति नाराजगी प्रकट की जिसपर उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने स्थानीय पुलिस व नगर प्रसासन्न को सख्तलहजे में कहा कि छुट्टा छोड़ने वाले सुवर पालकों को नोटिस जारी कर उन्हेंहिदायत करें कि आने वाले हिन्दू मुस्लिम र्धामिक त्योहारों के पहले ही अपने अपने जानवरों को उन्हें बन्द स्थान में रखें छुटटा न छोड़े वही उपपुलिस अधीक्षक पुरवा बिक्रमा जीतसिहं ने कहा हिन्दु मुस्लिम सभी लोग सरकार द्वारा दीगयी गाईड लाईन्स के अनुसार अपने अपने घरों में त्योहार मनाय वही उन्होनें कहा कि खुराफाती एवं सरारती तत्वों पर नजर रखें खुराफाती व सरारती व्यक्ति चाहे कोई भी हो चाहे जितनी बड़ी पहुंच वाला ही क्यों न हों किसी भी कीमत पर बख्सा नही जायगा वही नगर पंचायत अध्यक्षा रेनू गुप्ता ने कहा हमें खुसी है कि हमारे नगर व क्षेत्र के लोग बहुत ही सुलझे और सरल शोभाव के है दोनों ही सम्प्रदाय के लोग त्योहारों में एक दूसरे का सहयोग करते है उन्होनें कहा हमें अपार खुसी है कि इतिहास में हमारा नगर व क्षेत्र पाक साफ है।
वही बैठक में मौजूद इन्सपेक्टर न्रवोदयश्र तिवारी ने बैठक में आय हुए सभी लोगों का आभार प्रकटकिया इस मौके पर नगर पंचायत के बाबू पंकज व मोर्हरम कमेटी के चेयरमैन मो०असलमखां,कारी शोयब,सभासद इस्लामुददीन,रियाजुददीन,संजय चौरसिया,अंकितसाहू,काजी शमीम,जगतपाल कुस्वाहा,अंकित बजाज,हरिस्चन्द्र,के अलावा र्पूब सभासद सऊहर ठेकेदार के अलावा बहुत से लोग उपस्थित रहे।