बाल अपचारी के निशानदेही पर चोरी की एक बैटरी रिक्शा सहित दो स्कूटी व सात मोटरसाइकिल बरामद,
आलमबाग पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में वाहन चलाने का शौक पुरा करने के चक्कर में एक किशोर वाहन चोर बन बैठा Iआलमबाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल संग बाल अपचारी किशोर को गिरफ्तार कर लिया हैं । पकड़े गए बाल अपचारी की निशानदेही पर पुलिस को चोरी की एक बैटरी रिक्शा सहित दो स्कूटी व छह मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । पुलिस बाल अपचारी किशोर पर कार्रवाई करते हुए किशोर न्यायीक अभिरक्षा में भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा भूवनी देवी मंदिर छोटा बरहा के पास से गुरूवार शाम चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 32 ईबी 0680 के साथ किशोर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान बाल अपचारी ने लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी वाहन चोरी करने के अपराध को स्वीकार किया है I किशोर के निशानदेही पर पुलिस ने एक बैटरी रिक्शा सहित दो स्कूटी व सात मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।किशोर वाहन चलाने का शौक पुरा करने के लिए गाड़ियां चोरी करता था, बरामद वाहनों का आलमबाग ,मानक नगर , कृष्णा नगर समेत कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बाल अपचारी पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए किशोर न्यायालय भेज दिया गया है।