Breaking News

वासंतिक नवरात्र पर लगने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का हुआ शुभारंभ

 

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/सीतापुर।सुप्रसिद्ध सिद्धिदात्री मां संकटा देवी जी के विख्यात वार्षिक मेले का शुभारंभ मंगलवार की रात्रि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वज पूजन से हुआ। सांसद राजेश वर्मा व जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने ध्वज पूजन व फीता काटकर वासंतिक नवरात्र पर लगने वाले 15 दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर के विकास में हर संभव मदद देने की बात कही। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. पुरुषोत्तम मिश्र व पं. सुरेश मिश्र, पं. अखिलेश मिश्र ने पूजन संपन्न कराया।

सांसद राजेश वर्मा व जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल मंगलवार की रात महमूदाबाद स्थित मां संकटा देवी धाम पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन-अर्चन कर पं. अभिषेक अवस्थी ने ध्वज पूजन करवाया। सांसद व जिलाध्यक्ष ने संयुक्तरूप से ध्वज-पूजन व फीता काटकर वार्षिक मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद अतिथियों ने मंदिर के गर्भग्रह पहुंचकर मां संकटा देवी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में बने सांस्कृतिक मंच से मौजूद मां के श्रद्धालुभक्तों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मंदिर विकास में धन की कमी आंड़े नहीं आएगी। इसके लिए वे हर संभव मदद करेंगे। मां संकटा देवी धाम के सांस्कृतिक मंच पर जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल व धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी द्वारा नववर्ष के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालने के साथ भारतीय नववर्ष की बधाई दी गयी। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत रेउसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान, नारायण दास अग्रवाल, त्रिलोकीनाथ मौर्य, शिवदास पुरवार, राजेंद्र वर्मा, प्रतिभा सिंह, चंद्रकांत रस्तोगी, रमा कश्यप, कृतार्थ मिश्र, अतुल वर्मा सहित कई अन्य लोगों ने किया। संचालन अनूप सूरज व धन्यवाद मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने किया। इस मौके पर सुधीर सिंह, संतोष सिंह, केके सिंह, रामकुमार वर्मा नन्हा, मोहन प्रसाद बारी, सीपी तिवारी, कमलेश तिवारी, विजय सिंह, जयपाल आर्य, चक्र सुदर्शन पांडेय, उमेश वर्मा, उमाशंकर वर्मा, अशोक नाग, राजकुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त मौजूद रहे।

 

 

महमूदाबाद, सीतापुर वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन देवी भक्तों ने शक्ति स्वरूपा दुर्गा के द्वितीय ब्रम्हचारिणी स्वरूप का पूजन-अर्चन विधि विधान से मंदिरों व घरों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का श्रद्धा व भक्ति के साथ किया। संकटा देवी धाम में नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने मां की पूजा की। भक्तोें ने अपने पाल्यों का मुण्डन संस्कार आदि सम्पन्न कराया।

नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को संकटा देवी धाम, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, कालिका देवी मंदिर पर भक्तों का आवागमन रहा। भक्तों ने देवी जी का पूजन अर्चन करते हुए अपने पाल्यों का अन्नप्रासन व मुण्डन संस्कार सम्पन्न कराया। संकटा देवी धाम में सुबह से दूर दराज से आने वाले भक्तों का सिलसिला शुरू हो गया था। मंदिर पहुॅचकर भक्तों ने मां के दरबार में माथा टेकने के साथ मांगलिक कार्य सम्पन्न कराये। धाम समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने बताया कि 15 दिवसीय मेले के साथ नवरात्र को लेकर धाम में प्रतिदिन सायं साढे सात बजे से महामयी की महाआरती सम्पन्न होगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!