Breaking News

उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक की 43वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक हुई सम्पन्न

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण |बिना सहकारिता के किसानों का उत्थान नहीं किया जा सकता है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करें। यह बातें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स सभागार में आयोजित उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की 43वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में कही। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री तथा सहकारिता मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की स्मारिका का विमोचन भी किया गया तथा बैंक के नये लोगों एवं टैगलाइन का अनावरण किया गया।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने का नतीजा है कि घाटे में चल रही बैंको को लाभ की स्थिति में लाने में सफलता प्राप्त की है। उन्हांेने कहा कि एक समय एलडीबी की स्थिति डूबते हुए जहाज जैसी थी, लेकिन जब से सहकारिता मंत्री श्री जेपीएस राठौर ने विभाग की कमान संभाली है, तब से इसका कायाकल्प होना शुरु हो गया है। आज उ0प्र0 कोऑपरेटिव बैंक तथा उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 प्रगति पथ पर अग्रसर है जिस बैंक में 96 प्रतिशत एनपीए हो वह बैंक आज लाभ की स्थिति में है, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को और मेहनत व लगन से कार्य करने लिए प्रेरित किया तथा कहा कि ऋण वसूली में तेजी लायें, जिससे बैंक की स्थिति में और सुधार आयेगा। उप मुख्य मंत्री जी ने 43वीं0 सामान्य निकाय की बैठक की सुव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि बैंक द्वारा लगभग 14 लाख कृषक परिवारों को लघु सिंचाई, डेयरी, कृषि यंत्रीकरण एवं अकृषि क्षेत्र की योजनाओं में ऋण वितरण कर लाभान्वित किया। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कमजोर, पीडित एवं महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है। बैंक आगे चलकर कृषक सदस्यों को 100 करोड़ से अधिक लाभ में रहने की उम्मीद की गयी तथा बैंक की प्रगति के लिए सहकारिता मंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता. राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सहकारिता का आन्दोलन अंगड़ाई ले रहा है। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता आंदोलन की गति तेज हुई है और आने वाले समय में यह अपने उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए आगे की ओर बढ़ेगा। इसके लिए समस्त प्रदेशवासी व सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधिगण बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक ने बधाई देते हुए एलडीबी के कार्यों की सराहना की तथा बैंक को नाबार्ड की तरफ से हर प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया ताकि बैंक अपने व्यवसाय को इसी प्रकार गति प्रदान करता रहे। प्रमुख सचिव, सहकारिता बी एल मीणा ने कहा कि भारत देश में 13 एलडीबी हैं जो अधिकांशतः कार्य नहीं कर रही परन्तु यूपीएलडीबी प्रदेश में अच्छा कार्य कर रही है, बैंक ने एनपीए में कमी करते हुए नाबार्ड की सभी देनदारियां को समय से अदा कर दिया गया है। बैंक प्रगति के पथ पर अग्रसर है।इस अवसर पर सभापति,यूपीसीबी तेजवीर सिंह, सभापति, पीसीएफ बाल्मिकी त्रिपाठी, सभापति, हाफेड नवलेश प्रताप सिंह, सभापति एलडीबी संतराज यादव, उप सभापति एलडीबी ,एवं राज्य वन मंत्री के पी मलिक, अपर आयुक्त(बैंकिंग) बी0 चन्द्रकला, मुख्य महाप्रबन्धक, नाबार्ड संजय कुमार डोरा उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

गोला खेल महोत्सव के दसवें दिन शतरंज, ताइक्वांडो, बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं की धूम

    खबर दृष्टिकोण मुकेश शर्मा   गोला (खीरी)। स्वच्छ भारत-नगरीय मिशन के तहत नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!