खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक रियल स्टेट कारोबारी को एक अज्ञात कॉलर विभिन्न नम्बरो से फोन कॉल कर धमकी व गाली गलौज दे रंगदारी की मांग कर रहा है कॉलर की धमकियों से भयभीत हो कारोबारी की पत्नी ने ऑनलाइन रूपये भी ट्रांसफर कर दिए इसके बावजूद कॉलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जिसपर पीड़ित ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक गोमती नगर में पेशे से रियल स्टेट कारोबारी जितेश अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल थाना क्षेत्र के शारदा नगर रतन खंड में अपने परिवार के साथ रहते है | पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि विगत कुछ माह से एक अज्ञात कॉलर मोबाईल नंबर बदल बदल कर व्हाट्सअप और सामान्य काल कर उनको और उनके परिवारीजनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मैसेज द्वारा रुपयों की मांग करता है और जबरदस्ती बात कर आपत्तीजनक फोटो विडियो की मांग करता है ऐसा न करने पर गंदी-गंदी गाली गलौज करता है तथा परिवार के बड़े बुजुर्ग बच्चो को क्षति पहुंचाने तथा मारने की भी धमकी देता है। कॉलर के इन धमकियों से भयभीत हो उनकी पत्नी ने यूपीआई माध्यम से दस हजार रूपये ट्रांसफर भी कर दिए थे इसके बावजूद कॉलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और शिकायत करने पर सबक सिखाने की धमकी दे रहा है | जिससे आजिज होकर पीड़ित कारोबारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा मोबाईल नम्बरो के आधार पर कॉलर के खिलाफ आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस पीड़ित की शिकायत पर गाली गलौज धमकी रंगदारी समेत आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |