खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने शुक्रवार को कोषागार का औचक निरीक्षण किया। कोषागार के डबल लॉक को खुलवाते हुये पुलिस भर्ती परीक्षा में आये प्रश्न पत्रों का परीक्षा के लिए बनाये गए नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डा प्रवीन रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह के साथ मिलान कराया। जिलाधिकारी ने पूर्ण सुरक्षा के साथ परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न-पत्रों को पहुंचाने के निर्देश दिये तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी प्रश्न पत्रों के बॉक्स को व्यवस्थित तरीके से खोलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये। साथ ही प्रश्न-पत्रों के प्रत्येक बक्से के सीलबन्द का गहनता से अवलोकन किया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी, डिप्टी कलेक्टर राखी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर कुमार चंद्र बाबू आदि उपस्थित रहे।