जीआरपी अयोध्या कैन्ट ने ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल, बैग, आभूषण व अन्य सामान की चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से चोरी के जेवरात व नगदी बरामद।
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
जीआरपी अयोध्या कैंट ने मुखबिर कि सूचना पर एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
कब्जे से ज्वैलरी व नगदी बरामद।जीआरपी अनुभाग लखनऊ विकाश कुमार पांडेय ने बताया मुखबिर कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कैंट ने टीम गठित स्टेशन अयोध्या कैन्ट धाम जं0 के प्लेटफार्म नंबर 2/3 से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से
एक चैन पीली धातु एक झुमका मय सहारा सहित पीली धातु एक अंगूठी टुटी हुई पीली धातु एक जोड़ी पायल सफेद धातु नगद धनराशि- 1220 व 1510 जीआरपी सुल्तानपुर 2730 रूपये बरामद किया गया है। शातिर ने अपना परिचय शनि यादव25 पुत्र स्वर्गीय राजा यादव निवासी दलपतपुर खमरिया थाना औराई जिला संत रविदासनगर भदोही के रूप में दिया है।पूछताछ मे शातीर ने बताया कि आज से करीब 1.5 माह पहले उत्सर्ग एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही महिला का पर्स जिसमें ज्वेलरी सहित बिल्हरघाट के पास से मैने चोरी किया था तथा एक माह पहले सुहेलदेव एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शफर कर रहे महिला यात्री के पर्स जिसमें ज्वैलरी मय आधार कार्ड रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर के पास से चोरी किया था तथा आज दिनांक 09.04.2024 को फिर से चोरी करने व चोरी के जेवरात बेचने आया था।शातिर पर पूर्व में भी 4/25 एक्ट व कई चोरी के मामले में जेल जा चुका जेल जा चुका है। पकड़े गए शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।