खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को साइबर जालसाजों ने वर्क फ्रॉम होम द्वारा टॉस्क पूरा करने पर मुनाफे का लालच दे हजारो रूपये हड़प लिए | अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में दर्ज करा आलमबाग थाने पर शिकायत की है |
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन के मुताबिक आलमबाग के पवन पूरी लेन नंबर 11 में रहने वाले नितेश अग्रवाल पुत्र स्व कौशल चन्द्र अग्रवाल के अनुसार बीते 20 अप्रैल को उनके व्हाट्सअप नंबर पर वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आइएचसीएल कंपनी से ऑफर आया जिसपर बात हुई तो पल्ल्वी झा नामक युवती ने अपने को कंपनी एचआर बताया और अपने सीनियर को टेलीग्राम माध्यम से बात कराया कहा गया कि कुछ फ्री टॉस्क दिए जायेंगे जिसे पूरा करने पर पचास प्रतिशत का लाभ मिलेगा जिसपर वह राजी हो गया | शुरू के कुछ टॉस्क दिए गए जिसपर उससे निवेश कराया गया और उसे मुनाफा के साथ वापस भी मिला | पीड़ित के मुताबिक 25 अप्रैल को उसने अलग अलग एकाउंट से टॉस्क पूरा करने के 79500 रूपये का निवेश किया लेकिन टॉस्क पूरा करने के बाद भी उसे पैसा वापस नहीं मिला और कॉलर 36 हजार रूपये की और मांग पूरी करने के बाद ही मुनाफे के साथ पैसा वापस करने की बात कहते रहे | जिसपर पीड़ित को अपने साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने का एहसास हुआ और मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा आलमबाग थाने पर शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |