ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव हसनगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद में चल रहे मुकदमे में बहस उपरांत पत्रावली हस्तांतरण के बाद आदेश न किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है ग्राम चमरौली निवासी राम प्रताप सिंह पुत्र अमरेंद्र पाल सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तहसीलदार न्यायिक हसनगंज के यहां चल रहे मुकदमे में बहस के बाद आदेश पर स्वीकृति नहीं मिली है जिस पर बैक डेट में हस्ताक्षर कर स्वीकृत देने से रोकने के संबंध में गुहार लगाई है। राम प्रताप ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि पत्रवाली तहसीलदार हसनगंज छोड़कर मिर्जापुर में ज्वाइन कर लिया किंतु उपरोक्त पत्रावली में बैक डेट में आदेश कराए जाने के बाद विपक्षी दावेदारों द्वारा तहसीलदार पेशकर प्रशांत कुमार व एसडीएम पेशकार आकर्ष से सांठगांठ कर रही है। जिसपर राम प्रताप सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवैध तरीके से आदेश पर तहसीलदार के हस्ताक्षर कराए जाने से रोकने की मांग की है।