खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |लोक सभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत लखनऊ में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित प्राप्ति के लिए लखनऊ के मतदाताओं को जागरुक किए जाने को लेकर नगर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न गतिविधियां तथा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है | जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सके | इस क्रम में शनिवार को नगर निगम लखनऊ के जोन क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मोहल्ला में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया जिनमें विभिन्न अधिकारियों द्वारा स्थलीय नागरिको से सम्पर्क कर चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए जागरुक किया गया मतदाताओं को बूथ की जानकारी दी गयी तथा मतदान की अपील करते हुए मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलायी गयी | जिसमे कालीचरण इंटर कालेज में आयोजित किए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वितीय द्वारा विद्यालय के प्राचार्य सहित प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों व अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे
इसके साथ ही नगर में स्थित विभिन्न विद्यालय यथा सेन्ट्रल एकेडमी, जनता इंटर कालेज, कालीचरन इंटर कालेज, स्पिं्रग डेल कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इ.का, राजकीय बालिका इंटर कालेज, अग्रवाल विद्यालय, चंदरनगर इ.का. इत्यादि में मतदान हेतु शपथ दिलायी गयी तथा जनजागरुकता हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा क्षेत्र में फेरी का आयोजन किया गया।