_बार एसोसिएशन मोहम्मदी में होली मिलन समारोह में पहुंचे बार एसोसिएशन के सदस्य व बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी_
तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी खीरी – पारंपरिक तरीके से हर वर्ष मनाया जाने वाला होली मिलन समारोह इस वर्ष भी बार एसोसिएशन मोहम्मदी ने बड़े हर्षोल्लाह से मनाया होली मिलन समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार मिश्रा ने की इस मौके पर मंच का संचालन अधिवक्ता तौसीफ खां ने किया बार एसोसिएशन मोहम्मदी का सदन अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारों के साथ गूंजा इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामखेलावन मिश्रा ने, श्याम बाबू मिश्रा , रमाकांत द्विवेदी , हासिम खां , पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक सिंह ने मंच पर होली की शुभकामनाएं दी व सभी ने बार एसोसिएशन के सदस्य व बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया मौजूद अधिवक्ताओं ने मंच से अपने बार एसोसिएशन के सदस्य श्याम किशोर अवस्थी को भरपूर आशीर्वाद दिया बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम गुर्जर अवस्था में मंच से समस्त अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील व वादा किया अगर सांसद चुना गया तो अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था के लिए चैंबर बनवाने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का समापन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदुम कुमार मिश्रा ने कहा पार्टी बाद में पहले हमारे लिए अधिवक्ता समाज है और जो हमारी बार एसोसिएशन का सदस्य है उसके हम साथ हैं