Breaking News

ब्रेनट्री पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ

 

 

 

तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण

 

मोहम्मदी ब्रेनट्री पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिले उठे जिसमे प्रथम आने वाले बच्चे- फैज़, मोजिमा, सोहेल खान, माहम, साकिब, शौर्य कटियार, मो0 हंज़ला, आलिया, मो0 रिहान, अयान, अर्श, अलीज़ा अली, अल्फी, अर्शी, मो0 अरमान खान, धैर्य वर्मा, मो0 हमदान, अलीज़ा II, मो0 ज़ैद, फरिया, हानिया, ज़ीशान, अबुज़र व द्वितीय आने वाले बच्चें जिसमें जागृती कटियार, माहिम, पंखुड़ी कटियार, कार्तिक, अभिनव, मरिया, सारिम, मो0 आहिल, उमैमा, ताबीरअना , अभिजीत , दिलजीत, अलीना फातिमा और तृतीय आने वाले बच्चों में हूर, उशबा, शुभ कटियार, आतिफ़, दानियाल अहमद, मो0 हमज़ा, मो0 शायान, अब्दुल्ला हुसैन, आयशा, शमायला, अब्दुल्ला आतिर, आमिना, फाहम को मुख्य अतिथि संदीप मेहरोत्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के स्टाफ आफरीन, लीज़ा सगीर , अंशी कनौजिया, यमुना राठौर, अतिया खातून , अजमल अली, रामानंद मौर्या, परवेज़, सानिया, प्रियंका त्रिवेदी, वजीहा सिद्दीकी , कौसर, नाज़रीन, सनम बानो का सहयोग रहा अंत में विद्यालय प्रबंधक फरहान खान ने सभी का बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर अभिभावक ,पत्रकार मौजूद रहे ।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!