ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के दीवानगंज गांव निवासी रेनू ने बताया उसका विवाह 18फरवरी2022 को धीरज राजपूत निवासी रंजीतखेड़ा मजरा कनकहा थाना मोहनलालगंज के साथ हुआ था,पिता ने अपने सामर्थ अनुसार दान दहेज भी दिया था.शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज लाने का ताना देकर पति समेत ससुरालीजन मारपीट करने लगे।जिसके बाद पिता ने ससुराल आकर पति समेत सभी को समझाया जिसके बाद भी प्रताड़ना बंद नही हुयी.7सितम्बर 2023 को पति धीरज नंदोई के साथ घर के अंदर बैठकर शराब पी रहे थे मना करने पर आगबबूला हो गये ओर नंदोई मुकेश कुमार,ननंद संगीता,सास केतकी व ससुर के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर दी ओर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपने पिता से बताई जिसके बाद उसे ससुराल आकर अपने साथ ले गयें।जिसके बाद पिता संग कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरूद्व लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति समेत ससुरालीजनो के विरूद्व दहेज प्रथा समेत मारपीट,प्रताड़ना की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।



