लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए 547 पर्यवेक्षकीय संवर्ग जैसे केंद्र प्रभारी,मैकेनिक, विद्युतकार इत्यादि के कर्मियों की जल्द भर्ती करेगा। इस सम्बंध में शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन कार्मिकों की नियुक्ति से निगम बसों के दैनिक एवं सामयिक अनुरक्षण के साथ-साथ पर्यवेक्षकीय नियंत्रण संबंधी कार्यों में अब सहूलियत होगी।



