ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग | मानक नगर थाना क्षेत्र के बाराबिरवा चौराहे से सप्ताह भर पूर्व अर्धरात्रि समय जहरखुरानी टीम के तीन युवको ने लिफ्ट के बहाने कार में सवार हो चालक से दोस्ती बना नशीला पदार्थ खिला एक्सप्रेस वे के नीचे चालक के बेहोश हो जाने पर कार से नीचे उतार कार एवं चालक के पास से पर्स से नगदी लेकर फरार हो गए | सुबह होश में आने पर किसी तरह पीड़ित स्थानीय थाना पारा पहुंचकर घटना की शिकायत की | पुलिस ने जाँच के बाद मामला मानक नगर का बता पीड़ित को टरका दिया जिसपर पीड़ित ने मानक नगर थाने पर पहुँच पुलिस को घटना की जानकारी दे शिकायत की है | मानक नगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जहरखुरानी एवं चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि पारा थाना क्षेत्र जेएस सिटी डॉक्टर खेड़ा निवासी राजेश सिंह पुत्र स्व रूपन लाल पेशे से मोरंग बालू के सप्लायर है और टीपी नगर मोरंग मंडी से सप्लाई का कार्य करते है | बीते 22 मार्च की अर्धरात्रि करीब 1:30 बजे अपनी आईटेन कार से घर जा रहे है कि बाराबिरवा चौरहे पर तीन युवको ने अपने को टोल प्लाजा कर्मी बताते हुए कार चालक कारोबारी से लिफ्ट माँगा और कार में सवार हो गए और कार में ही कारोबारी से बातचीत के दौरान दोस्ती बना नशीला पदार्थ सुंघा दिया | आरोप है कि आगरा एक्सप्रेसवे आउटर रिंग रोड पर वह अचेत हो गया था जिसके बाद युवको ने कारोबारी की कार पचीस हजार रूपये नगद और दो मोबाईल फोन लेकर उसे वही बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गए | अगले दिन सुबह समय होश में आने पर पीड़ित कारोबारी ने किसी तरह स्थानीय लोगो की मदद ले अपने घर पहुंचा और अपनी आपबीती बताई जिसके पश्चात पारा थाने पर पहुँच पुलिस से शिकायत की लेकिन पारा पुलिस जाँच के नाम पर कारोबारी को टरकाने के बाद घटना दूसरे थाना क्षेत्र की बता अपना पल्ला झाड़ लिया | वहीं शुक्रवार को मानक नगर थाने पर पहुंचे कारोबारी ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है | पीड़ित की शिकायत पर मानक पुलिस जहरखुरानी एवं चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जहरखुरानों की तलाश में जुटी हुई है |