रिपोर्ट गगन लता मिश्रा
मंडल ब्यूरो
होली के पर्व पर भीड़भाड़ के चलते हुए आरती यादव पत्नी अखिलेश यादव निवासी रानी खेर चंदना थाना जनपद सीतापुर को भी भीड़ भाड़ में गिरा हुआ पर्स व मोबाइल किया वापस मिली जानकारी के अनुसार आरती यादव होली के त्यौहार में कुछ खरीदारी करने कस्बा चंदना पहुंची जहां पर आरती यादव का पर्स व मोबाइल किसी दुकान पर छूट गया, चौराहे पर लगी पुलिस ड्यूटी को मोबाइल वापस मिला तो पर्स में आरती यादव का एड्रेस मिला जिससे आरती यादव को फोन कर बुलाया गया और मोबाइल तथा परसों वापस दिलाया गया जिससे आरती यादव के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर और पुलिस की करने लगी सराहना
