रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक व उपपुलिस अधीक्षक पुरवा के कुशल पर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के बिरुध चलाय जारहे अभियान में पुरवा कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार को कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा टीकर खुर्द व मिश्रीखेड़ा के घने जंगल में स्थित अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त आपरेशन में दो अभियुक्तों को पकड़ा गया और 14 निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध तमंचे तथा 14 जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा शस्त्र बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए। नवागत कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आपको अवगत करा दें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह व सीओ विक्रमाजीत सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में लगातार अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। कोतवाली पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व इरफान अहमद, कांस्टेबल पवन, अभिषेक, हर्ष, चालक अमर सिंह के अलावा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ कांस्टेबल खैरुल वशर आदि मौके पर रहे।