मृतक की माँ ने दोस्त की पत्नी पर आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा |
खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को गाँव के बाहर खेत में अचेत अवस्था में युवक को पड़ा देख हड़कंप मच गया सुचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को इलाज अस्पताल के जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गया | जिसपर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सुचना दी | सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज माँ की शिकायत पर गांव की ही एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम ऐन में रहने वाली मृतक युवक की माँ फूल कुमारी पत्नी स्व. राम स्वरूप के मुताबिक उनका पुत्र विनोद कुमार पुत्र स्वगीय रामस्वरूप (24) का गांव के ही राजेश उर्फ अस्पताली से दोस्ती होने के कारण उनकी जमीन को करीब दो वर्ष बटाई पर जोतता था राजेश उर्फ अस्पताली को करीब एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसकी पत्नी दीपिका मेरे पुत्र विनोद कुमार को अपने घर रखने लगी वह यदा-कदा ही घर पर आता था अधिकांश समय उन्हीं के घर पर रहता था और जो भी पैसा कमाता था सारा पैसा दीपिका ले लेती थी और मेरे पुत्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी उसकी प्रताड़ना से तंग आकर मेरे पुत्र विनोद कुमार ने गांव के बाहर दिनेश के बाग में कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली है यह सूचना मेरे ही गांव के मुन्नी गौतम ने मेरे घर आकर दी कि तुम्हारा लड़का विनोद, दिनेश की बाग में बेहोश पड़ा है सूचना पाकर मैं व गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो वह मरणासन्न अवस्था में मिला जिसे उपचार के लिए मोहन ले जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई | पुलिस ने मृतक के माँ की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने व एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |