ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र के 40 क़्वार्टर में बीते 8 मार्च को आयोजित रिसेप्सन पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर उत्पन हुए विवाद के बाद युवक पर थार गाड़ी चढ़ा जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा नामजद आरोपी इसरायल एजाज पुत्र मो एजाज उर्फ पप्पू निवासी ए-ब्लाक बी-10 भव्यापुरम कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ को आलमबाग पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र लंगड़ा फाटक सीएनडब्लू रोड से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है | आलमबाग प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि गढ़ी कनौरा आलमबाग निवासी पीड़ित शरद सिंह पुत्र शिवा सिंह की शिकायत पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज वांछित हमलावर को गिरफ्तार किया गया है | जिसके खिलाफ दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |