खबर दृष्टिकोण लखनऊ | तालकटोरा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने गए रिटायर्ड कर्मी का एटीएम कक्ष में मदद के बहाने खड़े जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदल खाते से 32 हजार रूपये निकाल लिए जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी है |
तालकटोरा थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि यासीनगंज कैम्पवेल रोड थाना सआदतगंज निवासी पशुपालन विभाग से रिटायर्ड मैथिलीशरण शुक्ला पुत्र स्व0 भगौती प्रसाद शुक्ला बीते 6 अगस्त को दोपहर समय मानस हॉस्पिटल कैम्पवेल रोड के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर पैसा निकालने गए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में घुस आया और उनको बातों में उलझाकर मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से 32 हजार रूपये निकाल लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अपने स्थानीय थाना सआदतगंज पर की थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जाँच के लिए थाना तालकटोरा को स्थानन्तरित कर दिया गया है |
