*ट्रेन से यात्रा के दौरान परिवार से बिछड़े 03 मासूम बच्चों का खाकी बनी सहारा, सकुशल परिवार से मिलवाया।*
संवाददाता समीर खान
ख़बर दृष्टिकोण
हरदोई।जीआरपी हरदोई लावारिश गुम हुये बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया जीआरपी हरदोई पुलिस द्वारा ट्रेन नं0- 12232 चण्डीगढ़ लखनऊ एक्स0 में एक परिवार यात्रा कर रहा था जिनको हरदोई रेलवे स्टेशन पर उतरना था, रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान बच्चे तीनों उतर गए और माता-पिता ट्रेन पर रह गए और ट्रेन चली गई इस दौरान जीआरपी हरदोई टीम द्वारा माता-पिता से बिछड़े तीनों बच्चों को सकुशल अपनी सुपुर्दगी में लेकर थाना जीआरपी पर बैठलकर खाना खिलाया और उनके परिवार से संपर्क कर उनके वापस आने तक बच्चों को सकुशल सुरक्षित रखा गया और परिजन के आने उनके नाबालिग बच्चों 1- आनन्द कुमार उम्र 10 बर्ष, 2- बालिका अंजनी उम्र 08 वर्ष तथा 3- दिपांशु उम्र 04 वर्ष को उनके पिता पप्पू निवासी अतरौली जिला हरदोई को नियमानुसार सकुशल सुपुर्द किया। परिजन अपने बच्चों को पाकर काफी प्रसन्न हुये और जीआरपी हरदोई पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की।



