खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर । आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन इकाई के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज तहसील क्षेत्र मिश्रित के सभी उचित दर विक्रेताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि नई ई पास मशीने काम नही कर रही हैं । वह डिस्कनेक्ट हो जाती हैं । जिससे खाद्यान्न वितरण नहीं हो पा रहा है । मशीनों को दुकानों पर ही सही कराया जाए । सभी कोटेदारों के पास एक सहायक नियुक्त किया जाए । ताकि राशन वितरण हो सके । सर्वर की समस्या उत्पन्न हो रही है । उसका समांधान किया जाए । खाद्यान्न वितरण 3 या 4 तारीख से शुरू कराया जाए । ताकि अगले मांह का खाद्यान्न आपूर्ति की जा सके । फरवरी मांह का कमीशन नहीं दिया गया है । कमीशन दिया जाए । मशीन खराब होने पर कार्ड धारक मारपीट करते हैं । उनकी सुरक्षा का प्रबंध किया जाय । इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम लखन सिंह यादव , कोटेदार गुरु प्रसाद , सलाउद्दीन , जगदीश , हरिपाल रामलोटन आदि सभी कोटेदार उपस्थित रहें ।