आलमबाग खबर दृष्टिकोण। मानक नगर कोतवाली क्षेत्र आरडीएसओ कालोनी में रहने वाले परिवार सोमवार को बाल दिवस अवसर पर अपने बच्चो का कार्यक्रम देखने घर में ताला बंद कर बच्चो के स्कुल गए थे इधर बेख़ौफ़ चोरो ने घर में घुस लाखो रूपये की कीमती ज्वैलरी समेत हजारो रूपये चोरी कर फुर्र हो गए। घर पहुंचे परिजनों ने घर में चोरी देख स्थानीय थाना पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मानक नगर कोतवाली प्रभारी शमीम खान ने बताया कि लखन लाल विश्वकर्मा पुत्र कल्लू विश्वकर्मा आरडीएसओ कालोनी के मकान संख्या बी – 75 / 2 में अपनी पत्नी व बच्चो संग रहते है। सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर अपने घर में ताला बंद कर बच्चो का कार्यक्रम देखने केंद्रीय विद्यालय गए थे। स्कुल से पत्नी बच्चों सहित 12.20 बजे घर वापस आयी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है व अलमारी भी टूटी हुई है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पति को दी। पति की सुचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीँ पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उनके घर की आलमारी से कीमती ज्वैलरी एवं साढ़े आठ हजार रूपये नगदी चोरी किये है।
