खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत थाना कोतवाली नगर, रामकोट,तालगांव, रामपुर मथुरा,हरगांव व थानगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 6 अभियुक्तों को 6 अवैध शस्त्रों व 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुन्नन साईं पुत्र कल्लू निवासी दुर्गापुरवा थाना कोतवाली नगर को 1 तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा,कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। अभियुक्त टाइगर उर्फ साबित अली पुत्र हामिद निवासी गोबरे पुरवा थाना रामकोट को 1 अवैध तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा,कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कपिल कुमार पुत्र रामस्वरूप नि.मो. रामनगर कस्बा व थाना हरगांव को 1 अदद तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा,कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मनोज पुत्र दिनेश निवासी कितूरी घाट थाना रामपुर मथुरा को 1 तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा,कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लवकुश पुत्र बैजनाथ निवासी लालपुर थाना तालगांव को 1 अदद तंमचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा अवैध तंमचा,कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पवन पुत्र सुन्दर लाल निवासी मधुवापुर थाना रेउसा को 1 तंमचा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद बाराबंकी,अयोध्या व सीतापुर में चोरी, नकबजनी, हत्या के प्रयास, अवैध शस्त्र रखने की धाराओं में करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं । सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।