Breaking News

प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय को इंडियन प्राइड अवार्ड 2024 सम्मान

 

 

*दुनिया की 60 प्रभावशाली हस्तियों में शामिल आकांक्षा को अमीषा पटेल ने सम्मानित किया*

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ

संवाददाता समीर खान

 

नई दिल्ली/ प्रयागराज l 17 मार्च 2024. भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय दिल्ली में जी-एसआईएल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित इंडियन लेजेंड अवार्ड्स 2024 का 9वां सफल और प्रतिष्ठित कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इस अवसर पर सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 250 से अधिक लोग उपस्थित थे ! विश्व की 60 प्रभावशाली हस्तियों को इंडियन प्राइड अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया l सेलेब्रिटी मुख्यअतिथि प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल द्वारा दुनिया की प्रभावशाली हस्तियों में शामिल प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय को Best Numerologist of the year के लिए. इंडियन प्राइड अवार्ड 2024 सम्मानित किया गया l

प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय को आध्यात्मिक जगत में आकांक्षा गायत्री के नाम से जाना जाता है l आकांक्षा को अब तक 40 से ज्यादा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है l आकांक्षा एक आध्यात्मिक मार्गदर्शिका ke साथ साथ मास्टर टैरो कार्ड रीडर, रेकी ग्रैंड मास्टर ,क्रिस्टल हीलर ,नुमेरोलॉजिस्ट , एंजेल थैरेपिस्ट,कैंडल हीलर ,मोटिवेशनल स्पीकर , मैडिटेशन कोच , लाइफ कोच कॉउंसलर ,एन एल पी कोच , के साथ साथ क्रिस्टल इंटरप्रेन्योर भी है l अब तक हजारों लोगों के जीवन को नई दिशा दे चुकी आकांक्षा के जीवन का लक्ष्य यही है कि दुनिया में कोई भी व्यक्ति बड़ी से बड़ी समस्या आने पर निराश और हताश न हो l

समारोह के सम्मानित अतिथियों श्री सुरेंद्र पंवार विधायक सोनीपत,श्री शशि कांत कौशिक प्रसिद्ध उधोगपति व् राजनीतिज्ञ, एवं अखिल राष्ट्रीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया l

बॉलीवुड गायक अशोक मस्ती, प्रसिद्ध गायक एमडी देसी रॉकस्टार, “52 गज का दामन” फेम गायिका रेणुका पंवार, इंडियन आइडल फेम मोहित चोपड़ा, अभिनेता अजय हुडा, बॉलीवुड गायक एम.एस निज़ामी ब्रदर्स, हरियाणवी गायक सुशील मस्ताना, गायक अक्की स्टार, अभिनेत्री कनिष्का, अभिनेत्री शिवानी शर्मा, उपाली प्रकाश छाबड़ा, गायक सागर कथा, मशहूर हरियाणवी गायक विकास कुमार और मशहूर हरियाणवी गायक हरजीत दीवाना ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

विशिष्ट अतिथियों में मेजर जनरल सेवानिवृत्त प्रमोद कुमार सहगल, पद्मश्री जीतेंद्र सिंह शंटी, योगी प्रियव्रत अनिमेष, महंत केएल शर्मा, डॉ. संदीप मारवाह और प्रोफेसर एम.एन होडा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी।कार्यक्रम के दौरान जी-एस.आई.एल एजुकेशनल सोसाइटी की एक मानवीय पहल नेकी की राह पर प्रकाश डाला गया, जिसमें पिछले 9 वर्षों से कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के उनके प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। इस पहल को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली है और अपने सराहनीय कार्य के लिए कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।अध्यक्ष डॉ. डॉ. गौरव शर्मा ने बहुत विनम्रता से भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रबंधन को उनके सर्वोत्तम आतिथ्य देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया !

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!