Breaking News

चौरासी कोसी धार्मिक परिक्रमा पहुंची छठे पड़ाव देवगवां

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित /सीतापुर । बीती 11 मार्च से महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला शुरू हो चुका है । जो आज 16 मार्च को गोमती नदी के दधनामाऊ घाट को पार करके जनपद सीतापुर के देवगवां पड़ाव स्थल पर आ गया है । यहां सभी परिक्रमार्थी गोमती नदी में स्नान करके द्रोणागिरि पर्वत , नील गंगा सरोवर , आदि दार्शनिक स्थलों का पूजन दर्शन करेगे । यहां पर लगे पाण्डाल और कथा भागवत से जहां समूचा क्षेत्र धर्म मय हो रहा है । वहीं संत महत्माओं की अद्भुद छटा देख कर ऐसा लगता है कि सभी देवता पृथ्वी पर निवास करने के लिए आ गए हैं । पड़ाव स्थलों पर धार्मिक लोगों द्वारा बराबर निः शुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । फलाहारी संत महात्माओं के लिए जल पान की व्यवस्था की गई है । मेला परिसर में संत महात्माओं की चिकित्सा व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव द्वारा चिकित्सा शिविर और मोटर साइकिल मोबाइल के साथ ही कई एम्बूलेंस तैनात की गई हैं । ताकि भीड़ भाड़ वाले मेला परिसर में शीघ्र मोबाइल मोटर साइकिल चिकित्सा की जा सके । मेला परिसर में पुलिस व पीएसी बल की चप्पे चप्पे पर नजर बनी हुई है । ब्लाक कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी संत महात्माओं की सेवा भाव में लगे हुए हैं । यह सभी परिक्रमार्थी भोर होते ही अपने अगले पड़ाव मड़ेरुवा के लिए प्रस्थान करेंगे ।

About Author@kd

Check Also

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

  खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में किसान दिवस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!