आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र से दो नाबालिक बहनो को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला कथित पिता को कृष्णा नगर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 24 मई को थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियों ने अपने सौतेले कथित पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा माँ की शिकायत पर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कथित पिता को गुरूवार को थाना क्षेत्र स्थित पकरी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी कथित पिता ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र वेद प्रकास गुप्ता निवासी 281/43 मिल रोड मवैया थाना आलमबाग व वर्तमान पता 551क/343/13 मधुवन नगर थाना कृष्णानगर के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी कथित पिता को थाने में दर्ज दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।
