Breaking News

दादी की तहरीर पर हत्यारे पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

 

पबजी गेम के लत्ती किशोर द्वारा अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से अपनी माँ को द्वेष भावना से गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में दादी मिरजा देवी पत्नी स्व कैलाश ने अपने पौत्र के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने दादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को जुबेनाइल न्यायालय भेजने की कार्यवाही कर रहे है | घटना के दुसरे दिन भी सैन्य अधिकारी जवान नवीन सिंह के घर पर पुलिस का आना जाना लगा रहा वहीं दुसरी ओर इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में अपने बच्चों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है | दादी मिरजा देवी अपने दूसरे बेटे सेना से सेवानिवृत बैंक में कार्यरत इंद्रपुरी कालोनी निवासी नितीश सिंह के पास रहती हैं| आरोपी किशोर एपीएस अकादमी सेनानी विहार दसवीं का छात्र है | वहीँ पुलिस का कहना है कि पुलिस का कहना,लाइसेंसी रिवाल्वर घर में रखना भी गैरकानूनी। जब पिता की तैनाती आसनसोल में है और वहीं रहते है तो उनका लाइसेंसी असलहा घर पर क्यों था इस पर छानबीन चल रहा है | सूत्रों की माने तो आरोपित किशोर पबजी के साथ ही साथ और भी बुरी लतो का आदि था जिसे पूरा करने के लिए अपने घर में कई बार छोटी छोटी चोरियां भी कर चुका था माँ ने कई बार इस डांट फटकार भी लगाया लेकिन किशोर अपने आदतों के आगे मजबूर था जिससे आजिज आकर आरोपी किशोर के नाना मुसाफिर सिंह  एक बार उसे अपने गांव ले जाकर पढ़ाने का किया प्रयास लेकिन वो वहां भी नहीं रुक सका |

 

 

बताते चले कि पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के चरन भठ्ठा रोड पर स्थित यमुनापुरम् कालोनी में रहने वाले व सेना में जेसीओ के पद पर आसनशोल आसाम में तैनात जवान नवीन सिंह की पत्नी साधना सिंह – 39 अपने 16 वर्षीय नाबालिग बेटे व 10 वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं । मंगलवार शाम घर मे फैली बदबू जब बाहर फैली तो सूचना पर पहुँची स्थानीय पीजीआई पुलिस ने पड़ोसियों की सुचना पर घर की छानबीन की तो साधना सिंह का शव व लाइसेंसी पिस्टल घर मे मिला था । मौके पर पहुँची पीजीआई पुलिस ने मृतका के शव व पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर नाबालिग बेटे व बेटी से पूंछतांछ की तो भयभीत बेटी कुछ भी बोलने की स्थित में नही थी जबकि शातिर हत्यारा बेटा पुलिस को बरगलाता रहा और बदल बदल कर बयानबाजी करता रहा । पहले लडके ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 7 बजे आकाश नाम का एक बिजली मिस्त्री छत के रास्ते उसके घर में घुस आया और मुझे व मेरी बहन को अलग अलग कमरे में बंद कर मेरी माँ को गोली मार कर शव को तेजाब से जलाया ।

 

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!