दंपत्ति ने बहनों संग मिलकर की मारपीट , दी धमकी |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| मानक नगर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व पैदल जा रही एक महिला को मोहल्ले के स्वान ने काट लिया था जिसपर महिला ने डंडा फटकार स्वान को भगाया तो यह बात पड़ोसी को नागवार लगी और पूरा परिवार महिला के दरवाजे पर पहुँच झगड़ा करने लगा वहीँ एक पड़ोसी महिला ने बीचबचाव किया तो पड़ोसी मारपीट करने लगे और धमकी देने लगे जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने पर नामजद की है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित श्रीनगर आलमबाग निवासिनी दीप्ती मल्हौत्रा पत्नी राजेश मल्हौत्रा के अनुसार उनके घर के समाने रहने वाली सरोजनी मेट का काम करती है। तीन दिन पूर्व 13 मार्च को सरोजनी को मोहल्ले के एक घुमन्तु स्वान ने काट लिया था। उसको सरोजनी ने छड़ी लेकर दौडाया तो स्वान भाग गया। आरोप है कि इस घटना के पश्चात पडोस में रहने वाले निधि श्रीवास्तव अपने पति रिषभ और सुरभी श्रीवास्तव व पुष्पा श्रीवास्तव सरोजनी के घर पर लड़ने आ गये उन्होंने लडाई झगड़े का विरोध किया तो सभी ने एक साथ मिलकर उनपर हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे और उन्हें झूठे मुकदमें में फसाने की बात जान से मारने की की धमकी दे फरार हो गए। जिसके बाद पीडिता ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
