खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। शनिवार देर रात अपनी दुकान से बैटरी निकालने गए दुकानदार को कार सवार नशेड़ियों ने बिना किसी कारण शराब की बोतल सिर पर मार दी,और युवक के नीचे गिर जाने पर लात घूंसो से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया,शोर मचाने पर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी युवक कार में बैठ कर भाग निकले।पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विकास कुमार वर्मा सेक्टर 6 ए/577 वृंदावन कलोनी में रहते हैं।वह शनिवार देर रात अपने घर के पास स्थित अपने दुकान पर बैट्री निकालने गया था। तभी करीब 11:00 बजे रात आचानक वहां सफेद XUV300 गाड़ी नंबर UP32MR3114 आई। जिसमें चालक विशाल सिंह , आकाश कुमार, चांद खान, साहिल कुमार, हर्षित सोनी,और आकाश अचानक कार से उतरकर गाली देते हुये, शराब की बोतल हाथ में लेकर पास आये और विकास वर्मा के सिर पर बोतल से वार किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई, और जब अपने बचाव के लिए धक्का-मुक्की किया तो पांचो ने जमीन पर गिरा दिया, लात घूंसो से मारने लगे। जब स्थानीय लोग आने लगे तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवको की तलाश की जा रही है।