सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा मंगलवार को सरोजनीनगर ब्लाक कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि के एन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुए इस रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के 345 युवक -युवतियों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक (सेवायोजन) एके प्रजापति ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए और हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रत्येक द्वार पर सरकार द्वारा युवकों व युवतियों को रोजगार देकर बेरोजगारी से दूर करना है। वहीं रोजगार मेले में भारी संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने से अधिकारी काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम में सरोजनीनगर बीडीओ पूजा सिंह, एडीओ (समाज कल्याण) एसके वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा प्रभारी शिविता गोयल, जिला रोजगार सहायता
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …