(एडीसीपी व एसीपी ने देर रात घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित ई-रिक्शा मालिक से पुछताछ)
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे से बीते गुरूवार की शाम 5:30 बजे के करीब ई-रिक्शा में सवारी बनकर बैठे बदमाश व उसके साथी ने भावाखेड़ा-मदारीखेड़ा मार्ग पर स्थित पशु आश्रय केन्द्र के पास ई रिक्शा को रूकवाकर मालिक अजय गुप्ता निवासी कस्बा निगोहां की लात घुसो से जमकर पिटाई कर मोबाइल व उसके कवर में रखे 2500सौ रूपये व ई-रिक्शा चलाकर हुयी आमदनी के जेब में रखे पैसे लूटकर भाग निकले थे,घटना के बाद पीड़ित ई रिक्शा मालिक अजय गुप्ता ने निगोहां थाने पहुंचकर हल्का दारोगा से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगायी तो पहले तो उसे घंटो थाने में बिठाये रखा फिर मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में घटना होने की बात कहकर उसे वहा जाकर रिपोट लिखाने की बात कहकर चलता कर दिया,जिसके बाद पीड़ित मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने घटना क्षेत्र निगोहां बताकर उसे वापस भेज दिया,इस तरह पीड़ित को निगोहां पुलिस मुकदमा ना दर्ज करने के लिये पांच घंटे तक टहलाती रही,आखिर में डीसीपी आफिस में चल रही क्राइम मीटिगं से छुटे एडशिनल इंस्पेक्टर पीड़ित को लेकर मौके पर पहुंचे तो घटना स्थल निगोहां क्षेत्र निकला,जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन पीड़ित से तहरीर लेकर आठ घंटे बाद अज्ञात बदमाशो पर लूट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया।वही रात्रि 11बजे के करीब एडीसीपी मनीषा सिहं एसीपी राज कुमार सिहं घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ थाने पर पीड़ित से घटना के सम्बंध में पुछताछ की।एडीसीपी मनीषा सिहं ने एडिशनल इंस्पेक्टर को लूट की घटनाओ के जल्द खुलासे के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
Hide quoted text
सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल में रडार पर चढे सदिग्धं,पुछताछ जारी..
निगोहां में बीते दो दिनो में गोसाईखेड़ा में मजदूरो व मदारीखेड़ा में ई रिक्शा मालिक के साथ हुयी लूट की घटनाओ के खुलासे में जुटी पुलिस टीमो ने सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल के बाद रडार पर आये एक दर्जन सदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट है,तो वही दोनो ही घटना स्थलो के आस-पास चले मोबाइल फोन के बीटीएस सर्विलास टीम द्वारा उठाये गये,जिसके बाद टीमें बीटीएस के जरिये रडार पर आये सदिग्धो से पुछताछ में जुटी है।वही शुक्रवार को सर्विलास समेत क्राइम टीमें निगोहां में डटी रही।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया सदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है जल्द ही दोनो लूट की घटनाओ का सफल अनावरण किया जायेगा।