Breaking News

शिक्षा के साथ बच्चों को दे बेहतर संस्कार – मनीष रावत

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली /सीतापुर।

ब्लॉक संसाधन केंद्र बाड़ी के परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन बी आर सी परिसर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मनीष रावत के द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक मंचन करके प्रतिभाएं दिखाई गई उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा निपुण बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कार दिया गया। विधायक मनीष रावत द्वारा संबोधित करते हुए कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं सरकार का हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों की है उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है बच्चों के नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें जिससे मेरे नव निहाल बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके एवं बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो सके परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा टीएलएम के स्टाल लगाए गए ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल शिखा श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर एसआरजी करुणेश मिश्रा,एआरपी प्रेम शंकर ,गिरीश यादव,समीर श्रीवास्तव,आलोक शुक्ला,प्रभात शुक्ला,अनूप शर्मा,मुख्य सेविका शैलेंद्री,निधि कनौजिया,प्रेम लता राज,प्रियंका वर्मा,हीना हनीफ,आशा वर्मा,पूजा ,रश्मि सहित शिक्षक व आंगन बाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

सीबीएस स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस, 

    खबर दृष्टिकोण |   आलमबाग | कानपुर रोड आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!