ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रंजीतखेड़ा गांव में घर में अकेले युवक देवीशंकर की पिटाई कर मरणासन्न करने के बाद उसका मोबाइल फोन व नयी बाइक लूटने वाले दो आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया थाना क्षेत्र के कनकहा मजरा रंजीतखेड़ा गांव में 1दिसम्बर2023 को घर में अकेले युवक देवीशंकर की उसके साथी मघई ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद मोबाइल व बाइक लूट कर फरार हो गये थे।घायल युवक की बहन कमला की तहरीर पर आरोपी मघई समेत उसके अज्ञात साथियो पर मुकदमा दर्ज किया गया था।मुख्य आरोपी मघई व लूटी गयी बाइक खरीदने वाले सत्यनारायण उर्फ लल्ला को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था।विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो आरोपियों रामधीरज व दयाराम निवासीगण रंजीतखेड़ा मजरा कनकहा थाना मोहनलालगंज को चौकी इंचार्ज अनुराग पांडे ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया।