लहरपुर भट्ठो पर की गई कार्यवाही जैसा हो सकता है नजारा
अजय सिंह
सीतापुर। तहसील सिधौली अंतर्गत ब्लाक कसमंडा क्षेत्र में पड़ने वाले उजाला ब्रिक फील्ड पर कार्यवाही हो सकती है बताते चलें पीछे काफी समय से चर्चाओं के माहौल से यह ईट भट्ठा गुजर रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही तो नहीं की गई है। लेकिन यह बताया जा रहा है आपस में बातें हो रही हैं कि इस पर कभी न कभी कोई न कोई बड़ी कार्यवाही हो सकती है क्योंकि इस पर कई तरीके के कार्य करने का आरोप लग रहा है अमूमन इस उजाला ब्रिक फील्ड पर सरकारी भूमि पर भी कब्जा तथा बाल श्रम व फल क्षेत्र में लगे होने के आरोप लग रही है। तो लाजमी है कि इस मामले पर कार्रवाई हो सकती क्योंकि बताते चलें कि आपस में चर्चा इस बात की भी हो रही है कि कोर्ट का भी आदेश काफी पुराना बताया जा रहा है जिसमें कई वर्षों पहले कई ईट भट्ठा पर गाज गिराई थी कहने का तात्पर्य है की फल क्षेत्र में ईट भट्ठा नहीं चल सकता इस बात का कोर्ट का आदेश बताया जाता है।हालांकि इस पर क्या है क्या नहीं कुछ भी कहना मुमकिन नहीं लेकिन जिस तरीके से उजाला ब्रिक फील्ड का नाम सामने आ रहा है की सरकारी भूमि का भी ब्रिकफील्ड उपयोग कर रहा है, यह भी कहा जा रहा है तो यह मामला लाजमी हो जाता है किस पर प्रशासनिक अमले की कार्रवाई हो सकती हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन जिस तरीके से उजाला ब्रिक फील्ड का नाम सामने आ रहा है, अधिकारियों की नजर में आ रहा है।जिससे अगर अधिकारियों ने इस पर निगाहें तिरछा की तो यह कहा जा सकता है कि उप जिला अधिकारी लहरपुर पीएल मौर्य ने जिस तरीके से कारवाही की उसी तरीके का नजारा उजाला ब्रिक फील्ड पर भी देखने को मिल सकता है जिससे यह कहा जा रहा है कि कभी भी इस पर कार्यवाही की जा सकती है अब देखना यह है। इनमें कितनी सत्यता है।क्या जल्द ही इस मामले में कोई जांच हो सकती है अगर जांच में बातें सत्य हुई तो यह कहा जा सकता है कि कार्रवाई भी होगी।
