Breaking News

सीबीआई अधिकारी बन बुजुर्ग को जेल का भय दिखा जालसाजों ने ठगे 11 लाख रुपये

 

 

फोन पर काल कर की गई ठगी, मुकदमा दर्ज

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को एक कालर फोन पर अपना परिचय सीबीआई अधिकारी के रूप में देते हुए बुजुर्ग को जेल भेजने का भय देखा आरटीजीएस माध्यम से 1123861 रूपये अपने खाते में ट्रान्सफर करा लिए।

 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दूबे ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित आशुतोष नगर में रिटायर्ड बुजुर्ग नीरज पंत अकेले ही रहते है | बुजुर्ग के अनुसार बीते 5 मार्च को उनके फोन पर एक नंबर से फोन आया कालर ने अपना परिचय मुंबई सीबीआई अधिकारी के रूप में दिया और धमकी देते हुए कहा कि नरेश गोयल के केस में आप इन्वाल्व है और किसी को यह बात न बताये नही तो 2 साल की जेल हो जायेगी और 5 लाख का जुर्माना भरना पडेगा अगर आपने बचना है तो ग्यारह लाख तेईस हजार आठ सौ इकसट रूपये मेरे खाता में ट्रान्सफर करे | इस कॉल से भयग्रस्त बुजुर्ग उसी दिन अपनी बैंक शाखा में पहुँच चेक द्वारा बताये गए खाते मांग की धनराशी आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा दिए | जिसके पश्चात अपने संग फ्रॉड कॉल द्वारा ठगी का एहसास होने पर बुजुर्ग ने अपने स्थानीय थाने पर पहुँच लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |

About Author@kd

Check Also

मैनेजमेंट छात्र ने दोस्तों संग मिलकर रची खुद के झूठे अपरहण की साजिश, मांगे दो करोड़ रूपये फिरौती

    खबर दृष्टिकोण |   आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाला होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!