रिपोर्ट मंडल ब्यूरो गगन लता मिश्रा
हिंदू रीति रिवाज से शुभ मुहूर्त पर महोली भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन सीतापुर की महोली विधानसभा क्षेत्र 145 में हिंदू रीति रिवाज से भाजपा कार्यालय का किया गया उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन मल्होत्रा मौजूद रहे तथा उसके तत्पश्चात महोली विधानसभा से प्रत्याश निवर्तमान विधायक शशांक त्रिवेदी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया उसके बाद सभी से कहा की हमसे कुछ 5 साल मैं जो कमियां हुई हैं मैं उनको अबकी बार आप लोग हमको भारी मतों से विजई बनाएं योगी जी और मोदी जी के सरकार बनाएं और मैं वाह कमियां जानता के बीच घर घर जाकर अपनी सारी कमियां दूर करेंगे इस दौरान अचिंत मल्होत्रा ने भी शशांक त्रिवेदी को भारी मतों से विजई बनाने की वहां पर उपस्थित सभी नागरिकों से अपील की उद्घाटन समारोह में भाजपा के सभी पदाधिकारी गण नीरज वर्मा तरुण शुक्ला श्रीनाथ बाजपेई प्रवीण शुक्ला नैमिष रतन तिवारी अंकित तिवारी तथा भारी संख्या मैं लोगों की उपस्थिति देखने को मिली