खबर दृष्टिकोण कुशीनगर
कुशीनगर । बुधवार को प्रधानमंत्री “भारत सरकार” का जनपद कुशीनगर का ट्रांजिट विजिट/संभावित भ्रमण कार्यक्रम कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल” के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम के अनुरूप विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया गया सुनियोजित शेड्यूल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोलकाता एयरपोर्ट से 12:30 पर वायु सेना के विमान से चलकर 2 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आना था। इसी शेड्यूल के तहत अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंच गए। इस दौरान मीडिया का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर में बुधवार को 10 वर्ष में छठवीं बार आगमन हुआ पीएम मोदी इससे पहले तीन बार चुनावी सभा, वही चौथी बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने व पांचवीं बार बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर आ चुके हैं।