Breaking News

छठे पड़ाव स्थल देगवां की जोर शोर से हो रही साफ सफाई

 

 

पड़ाव स्थल पर बना रैन बसेरा और दार्शनिक स्थल परिक्रमार्थियों का कर रहे इंतजार ।

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्रा

मिश्रित /सीतापुर । महर्षि दधीचि की पौराणिक तपो भूमि कस्बा मिश्रित का विश्व विख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला आगामी 11 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है । जिसको लेकर मेला प्रशासन द्वारा सभी पड़ाव स्थलों की व्यवस्थाऐं चाक चौबंद की जा रही हैं । इस 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले का छठा पड़ाव देवगवां है । यहां पर स्थित रैन बसेरे की साफ सफाई सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार द्वारा सफाई कर्मियों की टीम से साफ सफाई कराई जा रही है । यहां पर स्थित नील गंगा सरोवर , द्रोणाचार्य पर्वत आदि दार्शनिक स्थलों का रंग रोगन कराकर तैयार किया जा रहा है । यहां पर सभी परिक्रमार्थी नील गंगा सरोवर में स्नान करके सभी दार्शनिक स्थलों के पूजन दर्शन करते हैं । और यहीं रात्रि विश्राम करते हैं । इन लाखों संत , महात्माओं और परिक्रमार्थियों के ठहरने के लिए यहां पर स्थित रैन बसेरा सहित सभी पड़ाव स्थलों की साफ सफाई जोर शोर से कराई जा रही है । खंडविकास अधिकारी प्रवीन जीत द्वारा पंचायत विभाग के एक दर्जन तक सफाई कर्मियों को साफ सफाई के लिए लगाया गया है । उन्होने बताया है कि सभी दार्शनिक स्थलों की रंगाई पुताई कराकर रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है । पंचायत विभाग के सफाई कर्मियों द्वारा सभी पड़ाव स्थलों की साफ सफाई की जा रही है । यहां परिक्रमा मेला आने से पहले प्रकाश व्यवस्था , पेय जल आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबंद करा ली जाएगी ।

About Author@kd

Check Also

प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ता पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ रहेंगी मौजूद 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।     लखनऊ। भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतदाताओं को हीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!