खबर दृश्टिकोण संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ।
सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित इंद्रा डैम में डूब युवक की मौत के बाद उसके पिता ने मृतक के दो दोस्तों के खिलाफ शिकायत की है जिसपर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
146/36 हाथी खाना चरस मण्डी लखनऊ थाना नाका हिण्डोला के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा के अनुसार 21 जून को अपराह्न लगभग 3 बजे उनके पुत्र शिवम शर्मा के दो दोस्त शेखर राजपूत निवासी बक्शी का तालाब व मोहित तिवारी निवासी कनक सिटी सरीपुरा राजाजीपुरम उनके घर आये और उनके बेटे से कहने लगे कि चलो घूम कर आते है। जिसपर पीड़ित व उनकी बहू ने बेटे को जाने से मना किया इसके बावजूद वो लोग थोड़ी देर में आने की बात कहकर बेटे को लेकर चले गए।शिवम जब काफी देर हो जाने के बाद भी घर नही पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसके फोन पर फोन किया तो फोन एक दरोगा ने उठाया और बताया कि शिवम इन्द्रा डैम में डूब गये है।जिसपर उनके परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था।इसलिए पुलिसवालों ने कहा अभी जाओ कल सुबह उसकी तलाश की जाएगी।22 जून को तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका था।23 जून को उसका शव गोसाईगंज क्षेत्र में जेल के पास इंद्रा नहर में उतराता हुआ दिखाई दिया था।पीड़ित का आरोप है कि शव दिखाई देने की सूचना हम लोगों ने पुलिस को दी थी लेकिन उस समय पुलिस मौके पट नहीं पहुंची।तब हम लोगों ने स्वयं किसी तरह शव को नहर से बाहर निकाला।उसके काफी देर बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है कि मृतक के दोनों दोस्तो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।जिसपर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।