खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कानपुर रोड स्थित बाराविरवा स्थित एलडीए मार्केट श्री मानसरोवर ज्योतिर्लिंग मंदिर में व्यापारियों द्वारा काँवरियों के लिए खानपान जलपान एवं चिकित्सकीय सुविधा देने के लिए 6 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है । कैंप का शुभारम्भ आलमबाग परिक्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने रविवार को किया । इस दौरान मानसरोवर व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, संरक्षक बृजेश सिंह, महामंत्री महेश चौरसिया सहित संजय सिंह व अन्य व्यापरिगण उपस्थित रहे | मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि तक चलने वाले इस कैंप में कांवरियों के लिए फल पानी चाय विस्किट सहित प्राथमिक उपचार हेतु दवावों की व्यवस्था की गई है। कैंप का शुभारंभ कर व्यापारियों ने जमकर हर हर महादेव के जयकारे लगाये।