कोंच- विकास खण्ड के ग्राम जुझारपुरा में बन रहे अमृत सरोवर को देखने रात में केन्द्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा पहुँचे जहाँ उन्होंने अमृत सरोवर को लेकर ग्रामीणों से बात की इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गाँव में कुछ लोग अमृत सरोवर बनने में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं।
विकास खण्ड के ग्राम जुझारपुरा में विकास कार्यों के क्रम में अमृत सरोवर बनाया जा रहा है जिसमें कुछ ग्रामीण का अतिक्रमण हटा दिया गया है तो कुछ लोग इस तालाब को बनने को लेकर अवरोध पैदा कर रहे हैं इस अमृत सरोवर के बनने में विवाद की स्थिति की जानकारी जब ग्रामीणों से सूक्ष्म,लघु और मध्यम मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा रविवार की रात ग्राम जुझारपुरा पहुँचे, जहाँ उन्होंने तालाब को देखा व तालाब बनने में क्या क्या दिक्कतें आ रहीं हैं उस पर ग्रामीणों से चर्चा की तालाब में बीच में से ही खड़ंजा का बंध जिसको तोड़ने को लेकर समस्या आ रही है, उस पर भी ग्रामीणों से चर्चा की और कहा सरकार विकास कार्यों को कराने को लेकर प्रयत्नशील है इसलिये विकास कार्यों में सभी लोग सहयोग करें, यह गाँव आपका है और आपको ही यहाँ रहना है। मीडिया द्वारा इस मामले में जब उनसे जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि जो भी सही होगा उसीके अनुसार कार्य कराया जाय इस दौरान ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार अभिषेक यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।